इस वारदात के बाद गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने अपने पूर्व साथी रहे गोल्डी बराड़ से आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
इस वारदात के बाद गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने अपने पूर्व साथी रहे गोल्डी बराड़ से आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित टिंबर मार्केट में सोमवार देर शाम एक युवक इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। जिस कार में बैठकर हमलावर फरार हुए थे, पंचकूला सीआईए टीम ने वह कार भी बरामद कर ली है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवक भी आते-जाते कैद हुए हैं। इस वारदात के बाद गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने अपने पूर्व साथी रहे गोल्डी बराड़ से आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट डालकर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो यह हत्या दुबई में हुई जोरा सिद्धू उर्फ सिप्पा की हत्या का बदला लेने के लिए की गई। सिप्पा लॉरेंस गैंग का सदस्य था, जिसकी हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। फिलहाल पुलिस ने इन बिंदुओं पर गहराई से जांच शुरू कर दी है। पैरी की हत्या की वीडियो में दिख रहे युवकों की जानकारी चंडीगढ़ पुलिस जुटा रही है। इस वारदात में शामिल क्रेटा गाड़ी का इस्तेमाल हमलावरों ने किया था, वह पंचकूला से बरामद कर ली गई है। बदमाश यहां गाड़ी छोड़कर बाइक से रफूचक्कर हो गए। चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने उसे जब्त किया और मनीमाजरा थाने में ले आई।
पुलिस जांच के मुताबिक पैरी को टिंबर मार्केट की ओर ले जाया गया। जहां तीन बदमाशों ने पैरी की कार का पीछा किया और ताबड़तोड़ करीब पांच गोलियां दागीं, जिसमें एक सीधे छाती में लगी। राहगीरों ने उसे चंडीगढ़ के पीजीआई पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने मोहाली और पंचकूला से लगती सभी सीमाएं सील कर दी थी और पूरे शहर में नाकाबंदी के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी सर्च अभियान में कार में बैठते युवकों की वीडियो मिली। यह कार पंचकूला से बरामद कर ली गई है। जिस पर लुधियाना का नंबर लगा हुआ है। हालांकि इसे फेक माना जा रहा है। अब पुलिस इसमें सवार युवकों की तलाश कर रही है। कार किसके नाम पर दर्ज है, उसका भी पता किया जा रहा है।
लॉरेंस गैंग ने फेसबुक में इस बाबत पोस्ट में लिखा गया कि 'आज से नई जंग की शुरुआत हो चुकी है.... यह जो चंडीगढ़ में सेक्टर‑26 में इंदरप्रीत पैरी की हत्या हुई है, इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं। यह हमारे ग्रुप का गद्दार (गोल्डी और रोहित ) फोन करवा कर सभी क्लब से पैसा इकट्ठा करवाता था। इसलिए इसको मारा है। और शुरुआत इन्होंने ही की थी।'
वहीं, गोल्डी बराड़ का भी एक ऑडियो सामने आई जिसमें उसने लॉरेंस को गद्दार बताया। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसने एक निर्दोष व्यक्ति पैरी की हत्या करवा दी। जबकि लॉरेंस गैंग की ओर से फेसबुक में डाली पोस्ट में यह भी लिखा कि इन्होंने (गोल्डी और रोहित) हमारे हरी भाई पर अटैक करने की कोशिश की थी और बाद में जोर सिद्धू उर्फ सिप्पा भाई की हत्या करवाई थी। और आज से हमारी सभी को चेतावनी है। जो‑जो भी इनका छोटे से छोटे काम में भी साथ देगा, सभी को मारेंगे। और जो बुकी और क्लब वाले इनको पैसे देते हैं, हम उनको पूछेंगे नहीं, फोन लगाकर सबके पास पहुंच जाएंगे और मारेंगे। चाहे वह किसी भी कंट्री में हो, सब तक पहुंच जाएंगे हम। चाहे जितना मर्जी टाइम लगे हमको।
इसके जवाब में गोल्डी ने ऑडियो जारी कर कहा कि ' हां जी सत श्री अकाल सभी भाइयों को मैं गोल्डी बराड़। आज मुझे ऑडियो मैसेज इस करके छोड़ना पड़ रहा है कि इंदरप्रीत उर्फ पैरी भाई हमारा था, जिसका चंडीगढ़ में लॉरेंस ग्रुप ने कत्ल करवाया है। यह तो अब काफी कुछ बोलेंगे कि पैरी यह करता था, पैरी वह करता था। क्लब वालों से पैसे इकट्ठा करता था, फिर पैसे इकट्ठा कर देता था। मगर, किसी को इस बात का पता नहीं है कि लॉरेंस ने खुद पैरी को फोन लगाया।'
गोल्डी ने आगे कहा कि ' लॉरेंस ने फोन पर पैरी से कहा कि पैरी एक तो तुझे शादी की मुबारक। तेरे साथ परिवार की कोई पर्सनल बात करनी है। तेरे फोन पर वह बात करनी सेफ नहीं है। तुझे एक भाई मिलेगा, उसके साथ चले जाना, यह बात किसी ने नहीं बतानी है। इसने आप बुलाकर यार को मरवाया है। लॉरेंस ने खुद पर्सनली फोन करके पैरी को मरवाया है।' गोल्डी ने कहा कि इन्होंने अब पैरी में 100 कमियां निकाल देनी है कि वह ऐसा करता था, वैसा करता था, इसका साथ देता था, उसका साथ देता था। मगर, इन्होंने यह नहीं बताना है कि जब इन्हें कोई घर में नहीं घुसने देता था, कोई इन्हें नहीं पूछता था और ना ही इनका फोन उठाता था, कितनी रातें उस समय पैरी के माता-पिता इसे अपने घर में रखते रहे।लॉरेंस की माता ने कभी उसे रोटी नहीं पूछी होगी, जबकि पैरी की माता इसे खाना बनाकर तारीख पर देकर आती थी। इसे पैरी के माता-पिता ने अपने बेटे की तरह समझा। मगर, आज इसने उसी का बेटा मार दिया। इन्हीं कारनामों के चलते लोग किसी को अपने घर में नहीं घुसने देते।
गोल्डी ने कहा कि जो आज लॉरेंस ने हरकत की है, उससे यारी झूठी पड़ गई। यारी तो छोड़ो यारी के नाम पर तो लॉरेंस कलंक है। आज दुश्मनी के नाम पर भी कलंक हो गया। तू अपनी दुश्मनी में इस गऊ बंदे (पैरी) को जिसके जरिए तू मैसेज लगवाता था कि राजीनामा करवा दो मेरा, इसने कब तेरी खिलाफत कर दी। कभी तेरे नाल भी कभी हेलो हाय हो गई या हमारे साथ हो गई तो क्या हुआ, पुराने यार थे। ऐसा क्या तेरा नुकसान कर दिया पैरी ने। अगर तू जिंदगी में साबित कर दे पैरी ने कभी तेरा नुकसान किया हो या कभी तेरे खिलाफ कुछ गलत बोला हो तो मैं देनदार हूं। जैसे हमें भाई मानता था वैसे तुझे भी भाई मानता था।
गोल्डी ने आगे कहा- लॉरेंस, आज तूने यार को मारकर बहुत बड़ी गलती कर दी। तेरा खून पानी हो गया है। अब दुनिया की कोई ताकत तुझे नहीं बचा सकती। बजरंगबली की झूठी कसम खाता है, उसी यार को मार डाला जिसकी रोटी खाई। गोल्डी ने कहा कि तेरे सिप्पा को दुबई में बकरे की तरह काट दिया, वहां मीटिंगें करते थे ना। सोचा था बहुत सेफ है? कसूरवार को ही मारा है, तेरे चेले-चपटे बहुत फिरते हैं। सिप्पा पुलिस का मुखबिर था, ग्रुप के नाम पर पैसे खाता था, करोड़ों हड़प रखे थे, भाईचारे का हक मारता था, इसलिए मारा हमने। तुझे पहले ही बोला था कि सिप्पा पर नजर रख।
अब तेरी उल्टी गिनती शुरू, हम नाजायज को नहीं मारते, सिर्फ गद्दार को देते हैं सजा : गोल्डी बराड़ ने कहा
गोल्डी ने कहा कि पैरी की कोई गलती नहीं थी। हाल ही में उसकी शादी हुई थी। अपने घर परिवार के साथ बैठा था, उसने किसी का मर्डर नहीं किया। शर्म कर लॉरेंस, सिप्पा मर्डर का बदला लेने का ढोंग मत कर। अब तेरी उल्टी गिनती शुरू। साथ ही सुन ले, तेरे सारे कुत्ते-बिल्ले भी सुन लें, हम नाजायज को नहीं मारते, सिर्फ गद्दार को सजा देते हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0