हिमाचल के स्कूलों में सामाजिक, भावनात्मक और नैतिक शिक्षण (SEEL) कार्यक्रम शुरू होगा। प्रदेश सरकार ने इस कार्यक्रम को शुरू करने के लिए पीरामल फाउंडेशन के साथ करार किया है। हिमाचल की ओर से आज शिक्षा सचिव राकेश कंवर और पीरामल फाउंडेशन की ओर से निदेशक सौरभ जोहरी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।