हिमाचल सरकार ने कई अधिकारियों की छुट्टी के दौरान दूसरे अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। प्रदेश में सात आईएएस अधिकारियों को एडिशनल चार्ज सौंपा है। राकेश कंवर की छुट्टी के दौरान सेक्रेटरी टू सीएम का अतिरिक्त कार्यभार डॉ. अभिषेक जैन को दिया गया है।
खबर खास, शिमला :
हिमाचल सरकार ने कई अधिकारियों की छुट्टी के दौरान दूसरे अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। प्रदेश में सात आईएएस अधिकारियों को एडिशनल चार्ज सौंपा है। राकेश कंवर की छुट्टी के दौरान सेक्रेटरी टू सीएम का अतिरिक्त कार्यभार डॉ. अभिषेक जैन को दिया गया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं।
सेक्रेटरी पावर और एजुकेशन का अतिरिक्त कार्यभार सुधा कुमारी को दिया गया है। सेक्रेटरी फूड एंड सिविल सप्लाई का एडिशनल चार्ज सी पालरासू, सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट का एडिशनल काम रितेश चौहान देखेंगे। इसी तरह सेक्रेटरी एसएडी का एडिशनल चार्ज राजेश शर्मा, सेक्रेटरी सूचना एवं जन संपर्क और टेक्निकल एजुकेशन का एडिशनल चार्ज राखिल काहलो, एमडी एचपीएमसी का एडिशनल चार्ज रिचा वर्मा तथा एमडी स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का एडिशनल चार्ज राकेश कुमार प्रजापति को सौंपा गया है।
गौर रहे कि सचिव संदीप कदम वसंत, एचपीएमसी के एमडी सुदेश कुमार मोक्टा और एमडी स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड संदीप कुमार ट्रेनिंग पर हैं, जबकि अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी नजीम, सचिव राकेश कंवर लीव पर है। इस वजह से इनके विभाग दूसरे आईएएस अधिकारियों को दिए गए हैं।
Comments 0