ग्रामीण विकास मंत्री ने किया पांच शोध केन्द्रों का उद्घाटन कहा, शिक्षित युवा सुनिश्चित करते हैं देश का भविष्य
ग्रामीण विकास मंत्री ने किया पांच शोध केन्द्रों का उद्घाटन कहा, शिक्षित युवा सुनिश्चित करते हैं देश का भविष्य
खबर खास, शिमला :
'युवा ही किसी भी राष्ट्र का भविष्य तय करते हैं और शिक्षित युवा यह सुनिश्चित करते हैं कि देश का भविष्य उज्जवल है।' यह कहना है प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह का। वह यहां विवि के 56वें स्थापना दिवस के मौके पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने पांच शोध केन्द्रों का उद्घाटन भी किया।
उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था शिक्षा वह शस्त्र है जो आपको वहां तक लेकर जाएगी जहां आप जाना चाहते हैं। इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के संदेश को भी पढ़ा गया। सीएम ने कहा कि विवि वर्तमान कुलपति आचार्य महावीर सिंह के कुशल नेतृत्व में शैक्षणिक विकास की नई उपलब्धियां हासिल करेगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में हिमाचल सरकार इसे अपना कर्तव्य मानकर बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध प्रयास कर रही है। बच्चों को शिक्षा के बेहतरीन अवसर देकर हम अपने राज्य के सर्वांगीण विकास और सशक्त राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव रख रहे हैं।
पंचायत राज मन्त्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षा ऐसी हो, जहां बच्चे नैतिक मूल्यों की भावना के साथ अनुशासित जीवन शैली अपनाएं, और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से लेकर प्रयोगात्मक अभ्यासों तक सभी क्षमताओं में श्रेष्ठ बनें। प्रदेश सरकार के प्रयासों से शिक्षा और ज्ञान के प्रति आपका समर्पण, आपकी सकारात्मक ऊर्जा, आत्मविश्वास और सपने ही हिमाचल को एक विकसित और समृद्ध राज्य बनाएंगे। हिमाचल ने शिक्षा के क्षेत्र में इस वित्तीय वर्ष में 9,282 करोड़ रुपये से अधिक का बजटीय प्रावधान किया है। सरकार ने छात्रों व शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की उन्नत पद्धतियों को समझने व उनसे सीखने के लिए विदेशों में शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा है।
ग्रामीण विकास मन्त्री ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 334 अध्यापकों व 50 छात्रों को फिनलैंड भेजा गया। इसके अतिरिक्त 310 छात्रों एवं 32 शिक्षकों को “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के अंतर्गत केरल भेजा गया। सरकार ने 850 प्राथमिक, उच्च, उच्चतर माध्यमिक, राजकीय महाविद्यालयों एवं संस्कृत महाविद्यालयों को स्मार्ट क्लासेज की सुविधा उपलब्ध कराई है। हिमाचल सरकार द्वारा आरंभ की गई स्मार्ट कॉलेज योजना के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों में खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों, भवन, पुस्तकालय, डिजिटलाइजेशन, शोध केंद्र, प्लैनेटेरियम व मार्गदर्शन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0