शपथ से पहले सीएम भगवंत मान से मुलाकात, AAP के सीनियर नेताओं की मौजूदगी में होगा समारोह
शपथ से पहले सीएम भगवंत मान से मुलाकात, AAP के सीनियर नेताओं की मौजूदगी में होगा समारोह
ख़बर ख़ास, तरनतारन :
तरनतारन विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले हरमीत सिंह संधू आज विधायक पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण से पहले उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की। यह मुलाकात विधानसभा में आयोजित शपथ समारोह से पहले औपचारिक मुलाकात मानी जा रही है। संधू विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवा के चैंबर में शपथ लेंगे, जहां आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। संधू हाल ही में हुए उपचुनाव में बड़ी जीत के साथ विधानसभा पहुंचे हैं।
हरमीत सिंह संधू की राजनीतिक यात्रा इस उपचुनाव में विशेष रूप से चर्चा का विषय रही। उन्होंने कुछ महीने पहले शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। पार्टी में शामिल होते ही उन्हें तरनतारन से उम्मीदवार घोषित किया गया और उन्होंने जोरदार मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। संधू की जीत को राजनीतिक विश्लेषक AAP के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानते हैं, खासकर ऐसे समय में जब प्रदेश की राजनीति कई बदलावों के दौर से गुजर रही है।
तरनतारन में यह उपचुनाव अचानक पैदा हुई स्थिति के कारण हुआ। 2022 के विधानसभा चुनाव में इसी सीट से AAP के कश्मीर सिंह सोहल विधायक बने थे, लेकिन बीमारी के चलते इस वर्ष उनका देहांत हो गया। उनके निधन के बाद सीट खाली हुई और उपचुनाव की घोषणा की गई। आम आदमी पार्टी ने मौका देखते हुए शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता रहे हरमीत सिंह संधू को पार्टी में शामिल कर उम्मीदवार बनाया। संधू की जमीनी पकड़ और राजनीतिक अनुभव को देखते हुए पार्टी को भरोसा था कि वह सीट जीतने में सफल रहेंगे।
चुनावी नतीजों में यह भरोसा सच साबित हुआ। हरमीत सिंह संधू ने शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर को 12,091 वोटों के अंतर से हराया। यह जीत न सिर्फ AAP के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि अकाली दल के लिए भी यह चुनाव खास मायने रखता है। हालांकि पार्टी पहले स्थान पर नहीं पहुंच सकी, लेकिन लंबे समय से सत्ता की दौड़ से बाहर होने के बावजूद उसने दूसरे स्थान पर वापसी की है, जिसे राजनीतिक विशेषज्ञ अकाली दल के लिए "कमबैक" के संकेत के रूप में देख रहे हैं। चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों की तुलना में बेहतर रहा, जो पंजाब की सियासत में संभावित नए समीकरणों की ओर इशारा करता है।
आज होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर AAP खेमे में उत्साह देखा जा रहा है। वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि हरमीत सिंह संधू की जीत पार्टी की संगठनात्मक ताकत और जनता के भरोसे का परिणाम है। अब यह देखना अहम होगा कि संधू अपने नए कार्यकाल में तरनतारन की जनता के लिए किन मुद्दों को प्राथमिकता देते हैं और किस तरह विकास के नए आयाम खड़े करते हैं। शपथ के बाद वे आधिकारिक रूप से अपने विधायी कार्यभार और क्षेत्रीय जिम्मेदारियां संभाल लेंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0