सोलन जिले के दून क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत ढांचे से जुड़ी 12 विकास परियोजनाओं की शुरुआत
सोलन जिले के दून क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत ढांचे से जुड़ी 12 विकास परियोजनाओं की शुरुआत
ख़बर ख़ास, हिमाचल :
सीएम सुक्खू ने मंगलवार को सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय दौरे में कुल 383 करोड़ रुपये की 12 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत संरचना को मजबूत करने वाली कई महत्वपूर्ण योजनाओं को जनता को समर्पित किया।
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान 86 करोड़ रुपये की लागत से तैयार बद्दी–साई–रामशहर सड़क का उद्घाटन किया, जो औद्योगिक क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों के बीच आवागमन को सुगम बनाएगी। इसके अतिरिक्त दून क्षेत्र में 15.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ट्यूबवेल परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, जिससे क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई सुविधाओं में सुधार आएगा।
स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने 10.64 करोड़ रुपये से बद्दी में बने नागरिक अस्पताल और 3.15 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरोटीवाला के नए भवन का भी शुभारंभ किया। इन दोनों परियोजनाओं से स्थानीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री ने शिक्षा खंड बद्दी के अंतर्गत हरिपुर संडोली, सूरज माजरा, लबाना और चक्कां में निर्मित नए सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का लोकार्पण किया। इससे स्थानीय बच्चों को बेहतर और सुविधाजनक शैक्षणिक वातावरण मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान कई प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इनमें सबसे महत्वपूर्ण है 73.21 करोड़ रुपये की लागत वाली गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति योजना, बद्दी, जो औद्योगिक और आवासीय दोनों क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को मजबूत करेगी। इसके साथ ही 63.73 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली बद्दी–शीतलपुर–जगातखाना सड़क, 40 करोड़ रुपये का आईएसबीटी बद्दी, और 37.67 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला मिनी सचिवालय भवन, बद्दी भी शामिल हैं।
इसके अलावा बद्दी के छूटे हुए क्षेत्रों को सीवरेज सुविधा प्रदान करने के लिए 37.10 करोड़ रुपये की लागत वाली नई सीवरेज योजना की आधारशिला रखी गई। मुख्यमंत्री ने कल्याणपुर में 5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल की भी नींव रखी, जिससे स्थानीय छात्रों को आधुनिक शिक्षण सुविधाएँ प्राप्त होंगी।
सीएम सुक्खू ने कहा कि ये विकास परियोजनाएँ दून क्षेत्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। उन्होंने बताया कि सरकार औद्योगिक क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी संतुलित विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0