डीजीपी ने  फिल्लौर स्थित पंजाब पुलिस अकादमी में राज्य स्तरीय कानून एवं व्यवस्था समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की 1 मार्च 2025 से अब तक 22,772 नशा तस्कर गिरफ्तार; 940 किलो हेरोइन, 337 किलो अफीम और 11.84 करोड़ की ड्रग मनी ज़ब्त डीजीपी पंजाब ने लोगों से 'सेफ पंजाब' हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुप्त रूप से नशा तस्करों की सूचना साझा करने की अपील की  सभी बड़े संगठित अपराध और गैंगस्टर से संबंधित केस ट्रेस किए गए, आतंकवाद से संबंधित मामलों का 100 प्रतिशत निपटारा