परिवार के करीबी रिश्तेदार हुए शामिल
परिवार के करीबी रिश्तेदार हुए शामिल
खबर खास, चंडीगढ़/शिमला :
हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज, सोमवार को पहले नवरात्रे के पावन अवसर पर चंडीगढ़ की डा.अमरीन कौर के साथ परिणयसूत्र में बंध गए। उनका विवाह सिख रीति रिवाज से हुआ और चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित गुरुद्वारे में उन्होंने लावां फेरे लिए। विक्रमादित्य ने गुलाबी रंग की शेरवानी पहनी थी जबकि अमरीन ने लहंगा पहना हुआ था। इस मौके पर जोड़ा खूबसूरत नजर आ रहा था ।
विक्रमादित्य की यह भले ही दूसरी शादी हो लेकिन विवाह की रस्में बेहद सादगी पूर्ण रहीं। दोनों ओर से करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल रहे। विक्रमादित्य के साथ उनकी मां प्रतिभा सिंह, बहन-बहनोई और कुछ दोस्त मौजूद रहे। विवाह की रस्में पूरी होने के बाद दंपति ललित होटल गए जहां से वह पत्नी समेत शिमला लौट गए।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0