कमेटी के सदर, मस्जिद के इमाम मौलाना अजमल खान नियुक्त दो साल के लिए गठित कमेटी करेगी मस्जिद का प्रबंध, चंडीगढ़ के उपायुक्त के निर्देशन में करेगी काम
कमेटी के सदर, मस्जिद के इमाम मौलाना अजमल खान नियुक्त दो साल के लिए गठित कमेटी करेगी मस्जिद का प्रबंध, चंडीगढ़ के उपायुक्त के निर्देशन में करेगी काम
खबर खास, चंडीगढ़ :
चंडीगढ़ के सेक्टर 20 स्थित जामा मस्जिद के रखरखाव के लिए दो वर्षीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के सदर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अजमल खान नियुक्त किए गए है। यह कमेटी 2025 से 2027तक कार्य करेगी।
इस कमेटी का काम मस्जिद की देख-रेख, मरम्मत, सफाई एवं नमाज़ियों की सुविधाओं के प्रबंध करना है।चंडीगढ़ के उपायुक्त के आदेश से गठित कमेटी उपायुक्त के ही निर्देशन में काम करेगी।
कमेटी में सदर अजमल खान के अलाबा नायब सदर हाफिज निसार, जनरल सेक्रेटरी शेख परवेज, सेक्रेटरी मोहम्मद नज़र, खजांची जुल्फिकार, सदस्य सैयद अफसर अली ,मोहम्मद आशिफ चौधरी, परवेज मोहम्मद, शोएब खान, सोहराब, अमन अली नियुक्त किए गए।
कमेटी के तयशुदा कामों में मस्जिद की मरम्मत एवं रख-रखाव करना,सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना,नमाज़ियों की सुविधाओं का ध्यान रखना,धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों का संचालन करना और साथ में प्रशासनिक नियमों का पालन करना भी शामिल है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0