उन्होंने कहा कि लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस पार्टी ने दलित वर्ग को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दीं, बल्कि दलित वर्ग को चुनाव के समय खोखले नारे लगाकर गुमराह किया जाता रहा है।
उन्होंने कहा कि लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस पार्टी ने दलित वर्ग को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दीं, बल्कि दलित वर्ग को चुनाव के समय खोखले नारे लगाकर गुमराह किया जाता रहा है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव ने कहा – आप सरकार के कार्यकाल में दलित वर्ग को दिया जा रहा है पूरा मान-सम्मान
खबर खास, चंडीगढ़ :
आम आदमी पार्टी (आप), पंजाब के प्रदेश महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जालंधर से मेंबर पार्लियामेंट चरणजीत सिंह चन्नी दलित वर्ग के नाम पर निजी हितों की राजनीति करते हुए मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस पार्टी ने दलित वर्ग को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दीं, बल्कि दलित वर्ग को चुनाव के समय खोखले नारे लगाकर गुमराह किया जाता रहा है। दलित वर्ग के लिए कभी भी अच्छे स्कूल, अस्पताल, रोजगार के साधन पैदा नहीं किये गये और आज जब कांग्रेस पार्टी दलितों से पूरी तरह निखड़ चुकी है, तो चरणजीत सिंह चन्नी जैसे नेता केवल गुमराह करने वाले बयान दे रहे हैं।
बरसट ने कहा कि दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की ओर से सरकार बनते ही सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए विकास कार्यों और लोक भलाई के कार्यों की अंधेरी लाई गई। सभी वर्गों को दो महीने के लिए 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। महिलाओं को सफर करने के लिये मुफ्त बस सर्विस चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि एडवोकेट जनरल आफिस में पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकारी वकीलों के पदों का भर्ती के समय रिर्जवेशन दिया गया है। दलित वर्ग का करीब 68 करोड़ रुपये का कर्ज भी माफ किया गया है।
पंजाब सरकार की ओर से बिना किसी रिश्वत या सिफारिश के करीब 55,000 सरकारी नौकरियां दी गई हैं और उनमें भी दलित वर्ग को पूरी रिजर्वेशन दी गई है। आज पंजाब सरकार में दलित वर्ग से संबंधित मंत्रियों को अहम पद देकर नवाजा गया है, ताकि दलित वर्ग के लोगों का ध्यान रखा जा सके।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0