पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने पटियाला ज़िले का कस्बा पातड़ां के नज़दीक पड़ते गाँव नियाल के दो ड्राइवरों की तरफ से खुदकुशी करने के मामले में सू मोटो नोटिस लेते हुये सीनियर कप्तान पटियाला को तलब किया है।