केंद्रीय सहकारिता राज्यमन्त्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में सहकारिता मंत्रालय अहम भूमिका अदा करेगा।
केंद्रीय सहकारिता राज्यमन्त्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में सहकारिता मंत्रालय अहम भूमिका अदा करेगा।
कहा, 5 साल में 2 लाख नए पैक्सों का होगा गठन
खबर खास, चंडीगढ़ :
केंद्रीय सहकारिता राज्यमन्त्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में सहकारिता मंत्रालय अहम भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में सहकारिता क्षेत्र में समावेशी युग की शुरुआत हो चुकी है, जो अगले पांच साल में 1 लाख ट्रिलियन का योगदान करते हुए विकसित भारत निर्माण अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा करेगा।
गुर्जर आज क्षेत्रीय सहकारिता प्रबन्ध संस्थान, सेक्टर 32 चंडीगढ़ मे 'विकसित भारत निर्माण : सहकारिता के माध्यम से किसान सशक्तिकरण एवं ग्रामीण रुपांतरण विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर व हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री सहकार से समृद्धि संकल्प के साथ सहकारिता मंत्रालय का गठन किया था, ताकि सहकारी समितियां देश के सकल घरेलू उत्पाद में अपना योगदान देते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित कर सकें। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बीते 3 साल में 60 पहलें की गई हैं, जो देश की साढ़े 8 लाख सहकारी समितियों को विकसित बनाने में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों को मजबूत बनाने के लिए आदर्श बायलॉज बनाया जा रहा है, ताकि एक विचार के साथ इन्हें आगे बढ़ाया जा सके। पैक्सों के कम्प्यूटरीकरण से कार्यकुशलता को बढ़ाने व कारोबार में तेजी लाई जाएगी।
गुर्जर ने कहा कि अगले 5 साल में सहकारिता क्षेत्र देश के विकास में 1 ट्रिलियन डॉलर का योगदान देगा। पैक्सों को बहुउद्देशीय बनाने के साथ-साथ 25 प्रकार के कार्यों को इसके दायरे में लाने से सहकारी समितियों के सदस्यों को स्वरोजगार को अधिक से अधिक संभावनाएं मिलेंगी, जिससे निश्चित तौर पर समाज व देश का लाभ होगा। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में 2 लाख नई सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा, जिसमें बीते 4 माह में 15 हजार समितियों का गठन हो चुका है। उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में पंजाब में 9000 नई सहकारी समितियां व हरियणा में 2500 नई सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा, ताकि सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाया जा सके।
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि कृषि प्रधान देश व ग्रामीण भारत मे सहकारिता सामाजिक व आर्थिक संरचना की अहम कड़ी है। यदि गांव मजबूत होंगे, तो देश मजबूत होगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0