आम आदमी पार्टी, पंजाब के महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट की ओर से सुल्तानपुर से पहाड़पुर की सड़क का निर्माण करवाने के लिए गांव पहाड़पुर की पंचायत ने उनका धन्यवाद किया। आज पटियाला स्थित दफ्तर में गांव पहाड़पुर सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच एवं प्रमुख शख्सीयतों ने स. हरचंद सिंह बरसट से मुलाकात की और गांवों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।