सात साल की बच्ची को टॉफी देने के बहाने बुलाया, पांच साल की कैद
सात साल की बच्ची को टॉफी देने के बहाने बुलाया, पांच साल की कैद
खबर खास, रामपुर :
हिमाचल के किन्नौर जिले की रामपुर स्थित पॉक्सो अदालत ने 80 साल के एक शख्स बलकू राम को एक सात साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश में अपराध सिद्ध होने पर पांच साल की सजा और दो हजार रुपए जुर्माना लगाया है। आरोपी टापरी के चगांव का रहने वाला है। घटना 11 मार्च 2024 की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त बच्ची अपने घर पर अकेली थी और उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे। दोपहर करीबन 3.45 बजे जब बच्ची पानी ले ने नल की ओर गई तो आरोपी बलकू राम ने उसे टॉफी का लालच दिया और एकांत में ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ अश्लील करकतें कीं। उसी दौरान एक दर्जी ने मकान की दत्त से पूरी घटना का वीडियो बनाया और शोर मचा दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। दर्जी ने वह वीडियो बच्ची के परिजनों को दिखाया। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी।
मामले में कोर्ट ने 17 गवाहों के बयान दर्ज किए। बचाव पक्ष का भी एक साक्ष्य सुना गया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। सरकार की ओर से मुकदमे की पैरवी उप जिला न्यायवादी कमल चंदेल ने की।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0