राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार को ऐतिहासिक रिज शिमला में 76वें गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने 22, जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स के परेड कमांडर लेफ्टिनेंट गगनदीप चौहान के नेतृत्व में शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी उपस्थित थे।