लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य की सांसद कंगना को नसीहत
लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य की सांसद कंगना को नसीहत
खबर खास, शिमला :
हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी सीट से सांसद कंगना रनौत की ओर से चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर गाड़ियां व लोगों दबने के दावे पर उन्हें सोच समझकर और पूरी जानकारी हासिल होने के बाद ही बयान देने की नसीहत दे डाली।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विक्रमादित्य सिंह कहा कि-सांसद का पद बहुत जिम्मेदारी का होता है। गैर जिम्मेदाराना बयान देना और जनता में दहशत फैलाना खतरनाक साबित हो सकता है। मंडी के उपायुक्त ने पुष्टि की है कि मंडी के बनाला में कोई भी गाड़ी और लोग नहीं फंसे हैं। विक्रमादित्य ने आखिर में लिखा- मोहतरमा से निवेदन है बयान देने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। यह समय राजनीति का नहीं है।
गौरतलब है कि बुधवार रात को चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मंडी के बनाला में पूरा पहाड़ सड़क पर आ गया। इसके बाद सोशल मीडिया में कुछ गाड़ियों के दबने की अपुष्ट खबरें फैली। गुरुवार सुबह सांसद कंगना ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट करते हुए लिखा कि मंडी बनाला के पास हुए भीषण हादसे का समाचार अत्यंत दुखद है। पहाड़ धंसने से कई लोग और वाहनों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मैं प्रशासन के संपर्क में हूं। ईश्वर सभी को सुरक्षित रखें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।
वहीं, इसके दो घंटे बाद मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने किसी का नाम लिए बगैर कंगना और सोशल मीडिया की खबरों के दावे को नकार दिया। उन्होंने कहा कि
बनाला लैंडस्लाइड में किसी भी गाड़ी और व्यक्ति के चपेट में आने की एविडेंस नहीं है। नेशनल हाईवे से मलबा हटाया जा रहा है।
हालांकि कंगना इस तरह के बयान देने में पहले ही चर्चित हैं। उन्होंने दो दिन पहले भी दिल्ली में पत्रकारों से हिमाचल को 2200 करोड़ रुपए के रिलीफ फंड का दावा किया। जबकि राज्य सरकार के अधिकारियों ने कंगना के इस दावे को खारिज किया। इतना ही नहीं इस दावे को हिमाचल भाजपा ने अपने एक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर बुधवार को साझा किया था। लेकिन बीते रोज ही उन्होंने इस दावे वाली पोस्ट को हटा दिया था।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0