हरियाणा के गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आज हरियाणा में सिविल डिफेंस प्रणाली के व्यापक सुधार की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य प्राकृतिक या मानव निर्मित किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और समन्वित रिस्पॉन्स सुनिश्चित करना है।