बोले, वित्त मंत्री हरपाल चीमा ; खनौरी में घग्गर दरिया का लिया जायजा
कहा, घग्गर में पानी का स्तर 743.7 फुट; 748 फुट है खतरे का निशान; स्थिति पूरी तरह क़ाबू में ; रेत और मिट्टी की 2 लाख बोरियां तैयार
संभावित बाढ़ से निपटने के लिए पंजाब सरकार और ज़िला प्रशासन पूरी तरह सतर्क
चंडीगढ़/खनौरी/मूनक, 31 अगस्त –
'हरियाणा सरकार से कहकर घग्गर के चौडीकरण मामले में केंद्र सरकार स्टे हटवाए ताकि पंजाब सरकार दरिया को चौड़ा कर उसके किनारों को मजबूत कर सके।' यह कहना है पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा का।
उन्होंने रविवार को खनौरी हैडवर्क्स में घग्गर दरिया की स्थिति का जायज़ा लेते हुए किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार घग्गर दरिया के कारण बार-बार पैदा होती संभावित बाढ़ की स्थिति का स्थायी समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दरिया को चौड़ा कर इसका स्थायी हल किया जा सकता है, लेकिन पड़ोसी राज्य हरियाणा द्वारा घग्गर दरिया के पंजाब वाले कुछ हिस्से (मकरौड़ साहिब से कड़ैल तक) को चौड़ा करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले लिया गया है, जिस कारण यह कार्य पूरा नहीं हो पा रहा।
हालांकि चीमा ने कहा कि लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है, सिर्फ सतर्क रहने और पंजाब सरकार व ज़िला प्रशासन को सहयोग देने की ज़रूरत है। उन्होंने बताया कि आज घग्गर दरिया में पानी का स्तर 743.7 फुट है जबकि खतरे का निशान 748 फुट है और हालात पूरी तरह क़ाबू में हैं।
उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन की ओर से हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त इंतज़ाम किए गए हैं। मिट्टी और रेत की 2 लाख बोरियाँ तैयार रखी गई हैं। वर्ष 2023 में जहाँ-जहाँ दरारें आई थीं, वहाँ पर ऊँचाई बढ़ाकर मज़बूत किया गया है और किनारे चौड़े किए गए हैं ताकि ज़रूरत पड़ने पर मशीनरी आसानी से उन पर चल सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह समय एक-दूसरे का साथ देने का है। इसलिए हर व्यक्ति को किसी भी ज़रूरतमंद की मदद करनी चाहिए। पंजाब सरकार और प्रशासन की ओर से तो आवश्यक प्रबंध किए ही गए हैं, लेकिन आम लोग भी आगे आकर एक-दूसरे का पूरा साथ दें।
उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफ़वाहों पर ध्यान न दें। अगर कोई समस्या आती है तो तुरंत गाँव की पंचायत से संपर्क करें और पंचायत तुरंत सिविल या पुलिस प्रशासन के अधिकारी से संपर्क करे ताकि समस्या का हल तुरंत निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के प्रतिनिधि और ज़िला प्रशासन के अधिकारी मैदान में मौजूद हैं और किसी को कोई दिक़्क़त नहीं होने दी जाएगी।
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा ने बताया कि संभावित बाढ़ से संबंधित ज़िले के फ़्लड कंट्रोल रूम नंबर – सिंचाई विभाग 87250-29785, ज़िला प्रशासन 01672-234196 – पर संपर्क किया जा सकता है।
Comments 0