हादसे में दो घायल, कार में सवार थे चंबा मेडिकल कॉलेज के चार इंटर्न डाक्टर सवार
हादसे में दो घायल, कार में सवार थे चंबा मेडिकल कॉलेज के चार इंटर्न डाक्टर सवार
खबर खास, शिमला/ चंबा :
हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां के चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक सड़क हादसे में एक इंटर्न डाक्टर की मौत हो गई जबकि एक लापता हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक परेल घाट में एक स्विफ्ट कार बेकाबू होकर रावी नदी में जा गिरी। इस कार में पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज चंबा के चार इंटर्न डाक्टर सवार थे। इस हादसे में हमीरपुर के बड़सर निवासी इंटर्न डाक्टर अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शिमला के रोहडू की रहने वाली इंटर्न इशिका नदी के बहाव में बह गई। हादसे में शिमला के रिशांत व सोलन के दिव्यांक घायल हुए हैं। इन दोनों का इलाज चंबा मेडिकल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि यह चारों इंटर्न चंबा लौट रहे थे। परेल के पास पहुंचते ही इनकी कार बेकाबू होकर नदी में जा गिरी। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0