उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों-2025 के अन्तिम प्रकाशन के बाद प्रदेश का महिला मतदाता लिंग अनुपात 981 था। प्रदेश के अन्य सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रो में महिला लिंग अनुपात 900 से अधिक है जबकि राज्य स्तर पर 59-शिलाई विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का लिंग अनुपात 820 के साथ सबसे कम और 02-भरमौर का 930 के साथ दूसरा सबसे कम लिंग अनुपात रहा।