बंदियों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के दिए निर्देश
बंदियों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के दिए निर्देश
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के जेल मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने आज जिला कारागार नारनौल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली और बंदियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सेवा पर्व के तहत जेल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. शर्मा ने जेल अधीक्षक से बंदियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से खाने की गुणवत्ता, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर दिया।जेल मंत्री ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच की जाए और जेल परिसर में स्वच्छता पर विशेष
ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने जेल परिसर में बंदियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए ताकि उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा सके।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0