दिल्ली एयरपोर्ट से लापता हुई अम्बाला की युवती के मामले में एसपी को जांच के निर्देश दिए
दिल्ली एयरपोर्ट से लापता हुई अम्बाला की युवती के मामले में एसपी को जांच के निर्देश दिए
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
अम्बाला छावनी निवासी व्यक्ति ने ऊर्जा मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि उसने अपने बेटे को जॉर्डन भेजने के लिए चंडीगढ़ स्थित एजेंट से संपर्क किया था। आरोप है कि इस मामले में एजेंट ने उनसे करीब साढ़े तीन लाख रुपए लेने के बावजूद न तो उसके बेटे को विदेश भेजा और न ही राशि वापस की। इस पर मंत्री श्री अनिल विज ने मामले में एसपी, अंबाला को जांच कर केस दर्ज करने के निर्देश दिए।
इसी तरह, अम्बाला निवासी एक परिवार ने मंत्री को शिकायत देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी कुरुक्षेत्र निवासी युवक से की थी। विवाह के बाद दंपती कनाडा चले गए थे। मगर एक माह बाद ही दामाद उनकी बेटी को लेकर वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर आया जिसके बाद से उनकी बेटी लापता है। इस मामले में भी अनिल विज ने एसपी, अंबाला को जांच के निर्देश दिए।
इन मामलों में भी कार्रवाई के दिए गए निर्देश
अनिल विज के समक्ष डिफेंस कालोनी से आई महिलाओं ने सीवरेज सफाई की मांग उठाई जिस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी प्रकार, एकता विहार निवासी एक महिला द्वारा पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत, पुलिस जवान से एक आपराधिक मामले में बरी होने के बाद उसे वापस बहाल करने, महिला द्वारा उसके बेटे व बहू द्वारा उसे घर से निकालने व अन्य शिकायतें आई जिनपर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0