पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के 32वें जन्मदिन के मौके पर दिवंगत गायक के तीन गीतों की एल्बम मूस प्रिंट रिलीज हुई। तीन गानों वाली इस एल्बम में 0008, नील और टेक नोट्स शामिल हैं ने यूट्यूब पर रिलीज होते ही इसे ट्रेंड में ला दिया और यह दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर ट्रेंड भी कर रहे हैं।