फसलों पर एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों और केंद्र सरकार के बीच आज, शनिवार को चंडीगढ़ में छठे दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। हालांकि यह बैठक ढाई घंटे चली, पर कोई हल नहीं निकला। अब अगली बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में ही होगी।
फसलों पर एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों और केंद्र सरकार के बीच आज, शनिवार को चंडीगढ़ में छठे दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। हालांकि यह बैठक ढाई घंटे चली, पर कोई हल नहीं निकला। अब अगली बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में ही होगी।
वार्ता अच्छे माहौल में हुई, बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज
खबर खास, चंडीगढ़ :
फसलों पर एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों और केंद्र सरकार के बीच आज, शनिवार को चंडीगढ़ में छठे दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही। हालांकि यह बैठक ढाई घंटे चली, पर कोई हल नहीं निकला। अब अगली बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में ही होगी। खास बात यह रही कि बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अनशन खत्म करने की अपील कर डाली। डल्लेवाल ने कहा कि जब तक सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी नहीं मिलती, अनशन खत्म नहीं होगा।
बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा- 'बैठक अच्छे माहौल में हुई। हमने मोदी सरकार की प्राथमिकताएं किसानों के सामने रखीं। किसानों की भी बातें सुनीं। किसानों के पास अपने आंकड़े हैं और केंद्र सरकार के पास अपना डेटा है। दोनों आंकड़ों को मिलाया जाएगा।'
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान जत्थेबंदियों ने अपनी मांगों के समर्थन में कुछ आंकड़े सामने रखे। इन आंकड़ों के आधार पर उन्होंने अपनी मांगों को उचित ठहराया। आंकड़ों में विभिन्न फसलों की खरीद मात्रा, खरीद मूल्य और बाजार मूल्य का डेटा शामिल था। इन आंकड़ों पर विभिन्न मत सामने आए।
किसान संगठनों द्वारा दिए गए आंकड़े केंद्र सरकार के आंकड़ों से मेल नहीं खा रहे थे, इसलिए मंत्रियों ने इनके स्रोत के बारे में पूछताछ की। फिर यह तय हुआ कि अगले कुछ दिनों में केंद्रीय एजेंसियां किसानों से यह डेटा लेंगी और 19 मार्च को इस पर दोबारा चर्चा होगी।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा- 'बैठक में एमएसपी की कानूनी गारंटी पर चर्चा हुई। सभी किसान नेताओं ने इसके लिए अपने-अपने विचार रखे। यह एक अच्छी चर्चा थी और मुझे उम्मीद है कि यह चर्चा सकारात्मक रहेगी।'
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0