मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के युवाओं को विदेश जाने के चलन को कम करने और उन्हें नौकरी तलाशने वाले के बजाय रोजगार सृजक बनाने के संकल्प को ध्यान में रखते हुए, पंजाब सरकार ने विभिन्न विभागों में लगभग पचास हज़ार नियमित नौकरियां प्रदान की हैं। साथ ही, प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाते हुए अपने व्यवसाय शुरू करने में भी सहायता दी है।