पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए भाजपा ने किया यज्ञ का आयोजन
पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए भाजपा ने किया यज्ञ का आयोजन
खबर खास, मंडी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इस दौरान मंडी और सुंदर नगर में इस उपलक्ष्य पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।
इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी का कार्यकाल भारत के ऐतिहासिक प्रगति से विकास काकार्यकाल है।
जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर और नमो रन मैराथन का आयोजन हुआ
जयराम ठाकुर ने नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर मंडी में उनके संघर्ष, सेवा और प्रेरक जीवनयात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री जी के जीवन के उन अनगिनत पहलुओं को सामने लाती है, जो हमें जनसेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर प्रेरित करते हैं। इसी क्रम में “सेवा ही भाव” के अंतर्गत चल रहे “सेवा पखवाड़ा” अभियान के तहत आयोजित रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि रक्तदान जैसे पावन कार्य के माध्यम से मानवता की सेवा के इस अभियान में सभी को जुड़ने का संदेश देते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करते हुए हम सब मिलकर उनके “सेवा ही संकल्प” के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।
प्रदेश भर में भारी बारिश की वजह से हुई तबाही से बचाने, प्रदेशवासियों के रक्षा और कल्याण करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वस्थ एवं दीर्घायु होने के लिए आयोजित महायज्ञ में जयराम ठाकुर शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम विधायक,
पदाधिकारी और भारी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को ईश्वर स्वस्थ एवं दीर्घायु करें जिससे वह हमारा नेतृत्व और मार्गदर्शन करते रहें।
हिमाचल के इतिहास में नहीं मिली केंद्र से इतनी मदद, राजनीती छोड़े सरकार
सुंदर नगर में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार को निम्न स्तर की राजनीति से बाज जाना चाहिए। सही है कि हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री द्वारा लगातार मदद की जारही है। नरेंद्र मोदी आपदा के समय हिमाचल आने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। 1500 करोड़ की तत्काल पैकेज दिया। उसके एक दिन बाद एनडीआरएफ और एफडीआरएफ का 205 करोड रुपए एडवांस के तौर पर प्रदेशको मिला। सात केंद्रीय मंत्री हिमाचल प्रदेश में दौरा कर रहे हैं। नेशनल हाईवे से मलबा हटाकर सड़कें दुरुस्त करने के लिए 200 करोड़ से अधिक की धनराशि तत्काल उपलब्ध करवा दी गई है। मानसून के लिए एनडीआरएफ और एफडीआरएफ के तहत मिलने वाला आर्थिक सहयोग भी हिमाचल प्रदेश को मिल चुका है।
सरकार बताएं केंद्र से मिला कितना पैसा आपदा प्रभावितों तक पहुंचा
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र द्वारा हिमाचल का भरपूर सहयोग त किया जा रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यह सारा पैसा कहां जा रहा है? 2023 की आपदा के बाद हालात हालात जस के तस हैं। जो सड़के जहां से टूटी थी वहीं टूटी हुई पड़ी हैं। जो मलबा जहां पड़ा था वहीं पड़ा हुआ है। खतरनाक रास्ते हो, सड़कों के गिरे हुए डंगे, या नदियों और खड्डों से नुकसान हुए
इंफ्रास्ट्रक्चर। सब के सब वैसे के वैसे पड़े हैं। आपदा राहत के नाम पर 3 साल में जो 5500 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि हिमाचल प्रदेश को मिली है वह कहां गई? किस पर खर्च हुई? सरकार के पास इस बात का जवाब तक नहीं है कि आपदा प्रभावितों को देने के लिए केंद्र से आया पैसा गया कहां?
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि एरिया स्पेसिफिक बजट का अर्थ है कि जिन जगहों पर जिन परियोजनाओं को नुकसान हुआ है उन्हें परियोजनाओं पर केंद्र द्वारा भेजा गया पैसा खर्च हो। कल धर्मपुर में जो त्रासदी आई उससे एक व्यक्ति की जान भी गई और 200 से ज्यादा दुकानों को नुकसान पहुंचा है। ऐसी स्थिति में जब एरिया स्पेसिफिक फंड आएगा तो उन्हीं प्रभावितों के ऊपर वह पैसा खर्च होगा। यह स्थिति चंबा और कुल्लू के लिए भी है। केंद्र सरकार द्वारा नुकसान के बदले आर्थिक सहायता की जाती है लेकिन सरकार उन पैसों का उपयोग अन्य कार्यों में करती है। इससे आपदा प्रभावित क्षेत्र और आपदा प्रभावित लोग रह जाते हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0