यह हादसा रोहतांग सुरंग के साथ रानीनाला के पास पेश आया जहां कार सड़क से करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।
यह हादसा रोहतांग सुरंग के साथ रानीनाला के पास पेश आया जहां कार सड़क से करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।
रोहतांग सुरंग के पास रानीनाला के पास हुअ हादसा
खबर खास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश के मनाली में रविवार को एक कार के गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। यह हादसा रोहतांग सुरंग के साथ रानीनाला के पास पेश आया जहां कार सड़क से करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही मनाली पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को मनाली अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शवों को भी खाई से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए मनाली जाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, कार में कुल 5 लोग सवार थे। फिलहाल अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मनाली थाना के अनुसार, पुलिस टीम मौके पर गई है।
वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मनाली लाया जा रहा है। इनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि अगले कल (सोमवार को) परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का मनाली में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
मृतकों में पंजाब के होशियारपुर के गांव दसवां निवासी रणजीत सिंह (31वर्ष), गांव थिंडा चिपरा के हरविंदर सिंह (27 वर्ष) , मंडी के करसोग निवासी दीमा राम ( 32 वर्ष) , गांव सिमसा मनाली (ड्राइवर) नरेंद्र कुमार उर्फ पन्ना लाल (34 वर्ष) शामिल है जबकि हादसे में होशियारपुर निवासी रवि कुमार (24 वर्ष) को गंभीर चोटें आई हैं।
सीएम ने हादसे में हुई मौतों पर किया शोक व्यक्त
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला कुल्लू में मनाली के रानीनाला के निकट हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल हुआ है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायल हुए व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
फोटो - आकिल खान
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0