विजिलेंस ने अधिकारियों और एजेंटों की मिलीभगत मामले में अमृतसर के आरटीआई कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार, चार लाख रुपए की रिश्वत लेते किया काबू
विजिलेंस ने अधिकारियों और एजेंटों की मिलीभगत मामले में अमृतसर के आरटीआई कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार, चार लाख रुपए की रिश्वत लेते किया काबू
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई मुहिम के दौरान नगर निगम (एमसी) अमृतसर की टाउन प्लानिंग शाखा में नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) जारी करने और इमारती योजनाओं की मंजूरी से जुड़े एक नापाक गठजोड़ का खुलासा किया है। ब्यूरो ने इस मामले में अमृतसर के छेहरटा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सुरेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है, जो एमटीपी अधिकारियों के लिए एजेंट की तरह काम कर रहा था और आवेदकों से पैसे वसूलने के लिए आरटीआई आवेदन दाखिल कर फिर एमसी अधिकारियों से मिलीभगत कर उन्हें वापस लेकर वसूली करता था।
आज यहां यह जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसने रेलवे लिंक रोड, अमृतसर में एक मौजूद ढांचा गिराकर एक दुकान बनाई थी और एमसी अमृतसर की एमटीपी शाखा से एक मंज़िल की मंज़ूरी ली थी। अतिरिक्त निर्माण के लिए जब उसने एमटीपी अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने संशोधित प्लान जमा करने की सलाह दी। लेकिन एटीपी परमिंदर सिंह ने उसके द्वारा जमा की योजना दो बार यह कहकर रद्द कर दी कि उक्त सुरेश कुमार शर्मा ने उसके प्रोजेक्ट के खिलाफ अलग-अलग नामों से आरटीआई आवेदन दिए हैं। इस एटीपी ने शिकायतकर्ता से कहा कि यदि वह अपनी फाइल क्लियर करवाना चाहता है तो सुरेश शर्मा से संपर्क करे।
शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि जब उसने शर्मा से संपर्क किया तो उसने पहले ये शिकायतें वापस लेने के लिए 7 लाख रुपये की मांग की, परन्तु उसके मनाने के बाद सौदा 4 लाख रुपये में तय हुआ।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी को 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा।
विजिलेंस ब्यूरो ने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति उक्त आरोपी सुरेश कुमार द्वारा की जा रही ब्लैकमेलिंग के बारे में और जानकारी देना चाहता है तो वह ब्यूरो से संपर्क कर सकता है और ऐसे लोगों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0