* धनौरी ड्रेन तक 27 किलोमीटर तक पाईप लाईन का कार्य शुरू, जुलाई माह तक हो पूरा * चमेला कॉलोनी सीवरेज व्यवस्था के लिए अलग से 11 करोड़ रुपये की राशि मंजूर: बेदी
* धनौरी ड्रेन तक 27 किलोमीटर तक पाईप लाईन का कार्य शुरू, जुलाई माह तक हो पूरा * चमेला कॉलोनी सीवरेज व्यवस्था के लिए अलग से 11 करोड़ रुपये की राशि मंजूर: बेदी
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र नरवाना के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आम आदमी को हर सुविधा देेने का हमारा लक्ष्य है। पीने के पानी की समस्या हो या बिजली, मैडिकल, स्वच्छता और शिक्षा जैसी सभी क्षेत्रवासियों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। बेदी आज नरवाना विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने नरवाना क्षेत्र की विभिन्न परियाजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें 42 लाख रुपये की लागत से हरिनगर में पुली से जयराम अस्पताल तथा एक करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से बड़बस्ती, इंदिरा कॉलोनी और शास्त्री नगर में बनने वाली विभिन्न गलियों का शिलान्यास भी किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र नरवाना के लिए अभी बड़े प्रोजैक्ट पाईप लाईन में है। उन्होंने कहा कि धनौरी ड्रेन तक 27 किलोमीटर की सीवरेज पाईप लाईन का कार्य भी आगामी 15 जुलाई तक पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से नरवाना में ऑवरफ्लो की समस्या नहीं रहेगी। चमेला कॉलोनी में सीवरेज सिस्टम का 11 करोड़ रुपये के टेंडर के लगने से लाईन पार का पूरा क्षेत्र कवर हो जाएगा, जिससे ऑवरफ्लो की समस्या से निजात मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम का सुना 122वां एपिसोड
बेदी ने नरवाना में ही मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया में टॉप पर रहने वाले राज्य महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान को बधाई दी तथा प्रधानमंत्री ने सिंदूर, तिरंगा यात्रा, मेक इन इंडिया, रिसाइक्लिंग, जीव जंतु, देश विदेश, क्राफटेड फाईबर, योग आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त, श्री कृष्ण कुमार बेदी ने नरवाना में अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं का तुरंत समाधान करने के संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0