मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई जंग के तहत गठित उप-समिति के सदस्य परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा है कि पंजाब सरकार नशे के खिलाफ जंग को अंजाम तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त और रंगला पंजाब बनाना हम सबकी साझी जिम्मेदारी है और सामाजिक भागीदारी से हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे।
अपने फाजिल्का दौरे के दौरान भुल्लर ने कहा; सभी विभागों को जनसहभागिता के साथ इस अभियान में तत्परता से जुटने के निर्देश
पंचायतें नशा तस्करों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करें
खबर खास, चंडीगढ़ :
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई जंग के तहत गठित उप-समिति के सदस्य परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा है कि पंजाब सरकार नशे के खिलाफ जंग को अंजाम तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त और रंगला पंजाब बनाना हम सबकी साझी जिम्मेदारी है और सामाजिक भागीदारी से हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने यहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग नशों के खिलाफ समर्पण के साथ अपनी भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के जरिए अवैध संपत्तियां बनाने वालों की संपत्तियां सीज की जा रही हैं और अगर किसी ने कोई अवैध निर्माण किया है तो उसे भी गिराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सरपंचों व नगर कौंसिलों की भूमिका महत्वपूर्ण है तथा वे गांवों में ग्राम सभा की बैठकें बुलाकर नशा तस्करों का बहिष्कार करें तथा प्रस्ताव पारित करें कि यदि कोई भी नशा तस्कर की जमानत देगा तो उसका भी बहिष्कार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नशा जंगल की आग की तरह जहर है और अगर इसे रोका नहीं गया तो यह सभी को नुकसान पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग इसमें योगदान दे रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर जोर देते हुए कहा कि नशा तस्करों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भुल्लर ने कहा कि मेडिकल ड्रग्स और अवैध शराब की लत के खिलाफ भी समान रूप से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फाजिल्का एक सीमावर्ती जिला है जिसकी राजस्थान के साथ 79 किलोमीटर तथा पाकिस्तान के साथ 108
किलोमीटर की सीमा लगती है। इसलिए सरकार यहां एंटी ड्रोन तकनीक लगाने की संभावनाएं भी तलाश रही है।
भुल्लर ने कहा कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में कई गांव ऐसे हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं और जो गांव पूरी तरह से नशा मुक्त होंगे, उनकी पंचायतों को विशेष सम्मान और अनुदान में प्राथमिकता दी जाएगी जबकि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में और अधिक सख्ती की जाएगी। इस अवसर पर एक प्रश्न के उत्तर में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बस चालकों व परिचालकों द्वारा पार्सल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के तरीके में किसी प्रकार की तस्करी न हो, इसके लिए
परिवहन विभाग द्वारा सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे तथा यदि किसी से कोई बरामदगी होती है तो संबंधित बस के चालक या परिचालक के खिलाफ भी कार्रवाई
की जाएगी।
जिले में पिछले दो माह में एनडीपीएस एक्ट के तहत 57 मामले दर्ज
भुल्लर ने बताया कि वर्ष 2025 के दौरान फाजिल्का जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 57 मामले दर्ज किए गए और 83 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिले में 6 किलो 512 ग्राम हेरोइन, 254040 नशीली गोलियां व कैप्सूल तथा 5 लाख 40 हजार रुपये से अधिक की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि दोषियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाए।
नई पीढ़ी को बचाने के किये जा रहे हैं प्रयास
भुल्लर ने कहा कि फाजिल्का जिले की शिक्षण संस्थाओं में पढ़ रही हमारी नई पीढ़ी को नशे की बुराइयों से सुरक्षित रखने के लिए जमीनी स्तर पर गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला में विद्यार्थियों के 35501 मित्र समूह बनाए गए हैं तथा इन समूहों द्वारा चालू शैक्षणिक वर्ष के दौरान 3509 विभिन्न सह-पाठयक्रम गतिविधियां आयोजित की गई हैं।
पंजाब सरकार 1000 नई बसें खरीदेगी
इस अवसर पर एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उनका विभाग आगामी समय में 1000 नई बसें खरीदेगा। उन्होंने कहा कि फाजिल्का से श्री अमृतसर साहिब तक बस चलाने की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी तथा शाम को सादकी चौकी में होने वाली रिट्रीट सेरेमनी में जाने वाले लोगों के लिए मिनी बस चलाने की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी।
Comments 0