पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) ने राज्य में ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण पर केंद्रित अनुसंधान और नवीन परियोजनाओं के लिए सहयोग हेतु चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सी.यू.) के साथ समझौता किया है। इस समझौते पर आज पेडा कार्यालय में पेडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप हंस और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखा के प्रोफेसर डॉ. राज कुमार ने हस्ताक्षर किए।