कैदियों की मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को बेहतर बनाने का उद्देश्य
कैदियों की मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को बेहतर बनाने का उद्देश्य
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज राज्य के सुधार घरों ( जेलों) में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को मज़बूत करने के लिए एक अहम कदम का ऐलान करते हुये बताया कि पंजाब भर की जेलों के लिए 60 मनोवैज्ञानिक सलाहकारों को भर्ती करने की मंजूरी दे दी गई है।
यहाँ जारी एक बयान में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने ‘आप’ के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की कैदियों की भलाई के प्रति वचनबद्धता पर ज़ोर देते हुये कहा कि यह पहलकदमी जेल प्रणाली के अंदर व्यक्तियों को व्यापक सहायता प्रदान करने, जिसमें महत्वपूर्ण मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं, के प्रति राज्य सरकार के समर्पण को दर्शाती है।
और जानकारी देते हुए वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि जेल विभाग पूरी तरह पारदर्शी आउटसोर्सिंग प्रक्रिया के द्वारा इन 60 मनोवैज्ञानिक सलाहकारों की भर्ती करेगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से कैदियों को उपलब्ध मनोवैज्ञानिक सहायता में विस्तार होने की उम्मीद है, जो उनके पुनर्वास और समूची भलाई के एक अहम पहलू को संबोधित करेगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0