औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज: बरनाला में उत्पादन विस्तार और मोहाली में नया कॉर्पोरेट कार्यालय, 2000 ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा रोजगार
औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज: बरनाला में उत्पादन विस्तार और मोहाली में नया कॉर्पोरेट कार्यालय, 2000 ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा रोजगार
ख़ास ख़बर, पंजाब :
पंजाब सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों और निवेश-अनुकूल वातावरण के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में ट्राईडेंट समूह ने राज्य में 2000 करोड़ रुपये का नया निवेश करने की घोषणा की है। यह जानकारी पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने दी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता के चलते राज्य में एक मज़बूत, पारदर्शी और प्रगतिशील औद्योगिक माहौल तैयार हुआ है, जो बड़े औद्योगिक घरानों को निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है।
अरोड़ा के अनुसार, ट्राईडेंट समूह— जिसका मार्केट कैप 18 हजार करोड़ रुपये और टर्नओवर 10 हजार करोड़ रुपये है — पंजाब में संचालन और उत्पादन क्षमता को और बढ़ाने जा रहा है। कुल 2000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश में से 1500 करोड़ रुपये बठिंडा के बरनाला में टेरी तौलिए के उत्पादन विस्तार और पेपर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग के आधुनिकीकरण पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 500 करोड़ रुपये मोहाली में एक अत्याधुनिक कॉर्पोरेट कार्यालय व क्षमता निर्माण केंद्र की स्थापना के लिए निर्धारित किए गए हैं। अनुमान है कि इस निवेश से लगभग 2000 सेमी-स्किल्ड ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती मिलेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरोड़ा ने आगे बताया कि पंजाब सरकार द्वारा ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ को बढ़ावा देने के लिए किए गए सुधारों ने राज्य को निवेशकों के लिए देश का पसंदीदा गंतव्य बना दिया है। उन्होंने कहा कि यह निवेश सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों पर विश्वास का प्रतीक है, जो उत्पादन क्षमता बढ़ाने और उद्योगों को अधिक सुविधाजनक वातावरण देने पर केंद्रित हैं।
ट्राईडेंट समूह के चेयरमैन और राज्यसभा सदस्य पद्मश्री राजिंदर गुप्ता ने कहा कि समूह अपनी टेक्सटाइल क्षमताओं को बढ़ाने और धागा उत्पादन व्यवसाय का विस्तार करने जा रहा है, ताकि बढ़ती घरेलू और निर्यात मांग को पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि पेपर मैन्युफैक्चरिंग इकाई के तकनीकी और बुनियादी ढांचे के उन्नयन से उत्पादन प्रक्रियाओं को अधिक पर्यावरण-अनुकूल और कुशल बनाया जाएगा।
गुप्ता ने यह भी बताया कि समूह टेरी तौलिए के क्षेत्र में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करने के लिए उत्पादन क्षमता बढ़ा रहा है। इसके साथ ही स्थानीय युवाओं के कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के लिए एक समर्पित क्षमता निर्माण केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। मोहाली में बनने वाला नया कॉर्पोरेट कार्यालय न केवल व्यवसायिक कार्यों को सरल बनाएगा, बल्कि उद्योग में प्रतिभाओं को आकर्षित करने में भी मदद करेगा।
उल्लेखनीय है कि ट्राईडेंट समूह के प्रमुख निर्माण केंद्र पंजाब के बरनाला जिले के संघेड़ा और धौला में स्थित हैं, जबकि मध्य प्रदेश के बुदनी जिले के सिहोर में इसकी अन्य यूनिटें हैं। वर्तमान में समूह लगभग 10 हजार परिवारों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान कर रहा है, जबकि लगभग 30 हजार परिवारों को अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक सहयोग मिलता है। पंजाब में होने वाले इस नए निवेश से न केवल औद्योगिक विकास गति पकड़ेगा, बल्कि हजारों परिवारों की आय के नए स्रोत भी खुलेंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0