पंजाब के 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें अमृतसर, बरनाला, फाजिल्का, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, मानसा, मोगा, पठानकोट, एसएएस नगर शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1044 गांव और 2,56,107 के करीब लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें अमृतसर, बरनाला, फाजिल्का, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, मानसा, मोगा, पठानकोट, एसएएस नगर शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1044 गांव और 2,56,107 के करीब लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बाढ़ से एक महीने में एक सितंबर तक कुल 29 लोगों की जान जा चुकी है। इसे लेकर आज, सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और सीएम भगवंत मान से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मौजूदा हालात व बाढ़ प्रभावित लोगों के बचाव एवं राहत कार्यों के लिए प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी। वहीं, शाह ने बाढ़ से निपटने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
पंजाब सरकार की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक बाढ़ से प्रदेश के 12 जिले प्रभावित हुए हैं। प्रदेश के 1044 गांव प्रभावित हुए हैं जिनमें अमृतसर में 88, बरनाला में 24, फाजिल्का में 72, फिरोजपुर में 76, गुरदासपुर में 321, होशियारपुर में 94, जालंधर में 55, कपूरथला में 115, मानसा में 77, मोगा में 39, पठानकोट में 82 और एसएएस नगर में 1 गांव शामिल हैं।
प्रदेश में कुल 2,56,107 आबादी प्रभावित हुई है। इनमें से अमृतसर में 35,000, बरनाला में 59, फाजिल्का में 21,562, फिरोजपुर में 24,015, गुरदासपुर में 1,45,000, होशियारपुर में 1,152, जालंधर में 653, कपूरथला में 5,650, मानसा में 163, मोगा में 800, पठानकोट में 15,053, एसएएस नगर में 7000 लोग प्रभावित हुए हैं। इस दौरान 29 लोगों की जान गई। इनमें से पठानकोट में 6, अमृतसर, बरनाला, रूपनगर, होशियारपुर, मानसा, लुधियाना में
कुल 3-3 लोगों की जान गई है जबकि बठिंडा, गुरदासपुर, एसएएस नगर, पटियाला और संगरूर में 1-1 की जान गई। जबकि पठानकोट में तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं।
बाढ़ के दौरान कुल 15,688 लोगों को सुरक्षित बचाया गया। इनमें अमृतसर में 1,700, बरनाला में 25, फाजिल्का में 2,049, फिरोजपुर में 3,321, गुरदासपुर में 5,549, होशियारपुर में 1,052, कपूरथला में 515, मानसा में 163, मोगा में 115, पठानकोट में 1,139 और तरनतारन में 60 लोग शामिल हैं। प्रदेश में 129 रिलीफ कैंप खोले गए हैं। एनडीआरएफ की 20 टीमें पंजाब में तैनात हैं जिनमें से पठानकोट और बठिंडा में 1-1, गुरदासपुर और अमृतसर में 6-6, फिरोजपुर व फाजिल्का में 3-3 टीमें तैनात हैं। बाढ़ में 94,061 हैक्टेयर के करीब फसलों को नुकसान पहुंचा है।
Comments 0