बटाला, अमृतसर रूरल और SBS नगर में बदलावों की नई सूची जारी
बटाला, अमृतसर रूरल और SBS नगर में बदलावों की नई सूची जारी
ख़बर ख़ास, बटाला "
पंजाब सरकार ने पुलिस प्रशासन में एक बड़ा फेरबदल करते हुए कई जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP) के तबादले कर दिए हैं। नए आदेशों के मुताबिक बटाला में तैनात SSP सुहैल कासिम मीर को अब अमृतसर रूरल का नया SSP नियुक्त किया गया है। सुहैल कासिम मीर को अमृतसर रूरल भेजे जाने के साथ ही सरकार ने बटाला के लिए नए अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी है।
बटाला के नए SSP के रूप में अब SBS नगर में तैनात SSP मेहताब सिंह को लगाया गया है। उनके अनुभव और प्रशासनिक पकड़ को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इसी क्रम में विजिलेंस ब्यूरो में जॉइंट डायरेक्टर (क्राइम) की भूमिका निभा रहे तुषार गुप्ता को SBS नगर का नया SSP नियुक्त किया गया है। इस बदलाव को उस जिले में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक गतिविधियों को और मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग में AIG के पद पर कार्यरत अभिमन्यु राणा को सरकार ने मुक्तसर का नया SSP नियुक्त किया है। माना जा रहा है कि वहां चल रहे विभिन्न मामलों और प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए एक अनुभवी अधिकारी की जरूरत थी, जिसे अभिमन्यु राणा बेहतर तरीके से संभाल सकेंगे।
इसी क्रम में मुक्तसर के मौजूदा SSP अखिल चौधरी को अब नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) में AIG के पद पर तैनात किया गया है। पंजाब में नशा-नियंत्रण से जुड़ी चुनौतियों को देखते हुए ANTF की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और चौधरी की नियुक्ति को इसी दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
इन तबादलों को पंजाब सरकार की एक बड़े पैमाने पर की गई प्रशासनिक पुनर्संरचना का हिस्सा बताया जा रहा है। उम्मीद है कि नए अधिकारियों की नियुक्ति के बाद जिलों में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ दिशा मिलेगी तथा पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी होगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0