दादी के गुनाहों को पोते से मत जोड़ो-एसजीपीसी की महिला सदस्य की इतर राय
दादी के गुनाहों को पोते से मत जोड़ो-एसजीपीसी की महिला सदस्य की इतर राय
खबर खास, चंडीगढ़ :
अमृतसर के बाबा बुड्ढा साहिब जी गुरुद्वारे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सिरोपा देने के मामले में पंजाब में सियासत गर्मा गई है। शिकायत मिलने के बाद एसजीपीसी ने कार्रवाई करते हुए गुरुद्वारे के डिप्टी मैनेजर का तबादला कर दिया। वहीं, कथावाचक और सेवादार को निलंबित कर दिया गया है।
दरअसल 15 सितंबर को राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के दौरान गुरुद्वारे पहुंचे जहां उन्हें सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया था। इसपर कई सिख संस्थाओं ने ऐतराज जताया था और एसजीपीसी के समक्ष आपत्ति दर्ज की थी।
जांच कमेटी की रिपोर्ट एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को सौंप दी गई है। जिसमें मैनेजर, हेड ग्रंथी, मुख्य सेवादार और एक कर्मचारी को दोषी पाया गया है। अब एसजीपीसी प्रधान धामी इस मामले पर ब्यान जारी करेंगे।
वहीं, इस मामले में एसजीपीसी महिला सदस्य राहुल गांधी के पक्ष में आई है। एसजीपीसी की महिला सदस्य किरनजोत कौर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में पंजाबी में लिखा है कि 'मेरी बात बहुत से लोगों को अच्छी नहीं लगेगी, पर मैं करना चाहती हूं। यदि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब पर हमला किया तो कौम ने बख्शा नहीं। हिसाब बराबर। उसके पोते का क्या गुनाह जो खुद उस वक्त बच्चा था? राहुल गांधी एक विनम्र इंसान की तरह कई बार दरबार साहिब आए हैं और उन्होंने सिखों के खिलाफ कोई बात नहीं की। इसलिए दादी के गुनाहों के लिए उन्हें जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकता। '
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0