मुख्यमंत्री ने लाडवा विधानसभा के टीबी के 72 मरीजों को लिया गोद प्रतिमाह 1000 रुपए मरीजों के खाते में भेज रही सरकार
मुख्यमंत्री ने लाडवा विधानसभा के टीबी के 72 मरीजों को लिया गोद प्रतिमाह 1000 रुपए मरीजों के खाते में भेज रही सरकार
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यदि एक एक सक्षम नागरिक द्वारा निक्षय मित्र बनकर एक एक टीबी मरीज को पोषण आहार किट देने के लिए गोद लिया जाए, तो प्रदेश से टीबी की बीमारी पूर्ण रूप से खत्म होगी और प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान का सपना भी साकार होगा। टीबी के मरीजों के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं भी लागू की हुई है। उन्होंने कहा कि जब टीबी मुक्त हरियाणा होगा, टीबी मुक्त लाडवा होगा, तब टीबी मुक्त भारत हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को लाडवा, कुरुक्षेत्र के 72 टी बी मरीजों को गोद लिया। लाडवा की रामकुंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी मरीजों को पौष्टिक पोषण आहार की पहली किट वितरित की। मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 6 महीनों तक प्रत्येक मरीज को पौष्टिक आहार किट पहुंचाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा टी बी के मरीजों की गांव गांव जाकर जांच की जाती है जो जांच में टी बी रोग से ग्रस्त पाया जाता है उसे सरकार द्वारा मुफ्त में इलाज प्रदान किया जाता है इसके अलावा टी बी के मरीजों को पोषण युक्त आहार उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिमा 1000 रुपए छह महीने तक मरीज के खातों में भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी रोगियों के लिए वित्तीय सहायता में वृद्धि और सामाजिक सहायता पहल, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत घरेलू संपर्कों को शामिल करना शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कुछ प्रमुख फोकस क्षेत्रों में उन्नत निदान तक पहुंच बढ़ा रही है, कमजोर समूहों में लक्षित जांच, उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों के लिए विशेष देखभाल और विस्तारित पोषण सहायता प्रदान कर रही है। निक्षय मित्र अभियान को आगे निरंतर बढ़ाया जाएगा, जो टीबी के बोझ को कम करने और प्रदेशभर में सार्वजनिक स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0