परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर जताई संतुष्टि रोहतक बस स्टैंड पर भी जाकर लिया परिवहन सेवाओं का जायजा
परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर जताई संतुष्टि रोहतक बस स्टैंड पर भी जाकर लिया परिवहन सेवाओं का जायजा
खबर खास, चंडीगढ़ :
सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के दूसरे दिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने आज प्रातःपरीक्षा शुरू होते ही गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंच कर परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान रोहतक के उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह भी उनके साथ रहे।
आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह व उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों व ड्यूटी देने वाले स्टाफ से भी बातचीत की। परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर दोनों अधिकारियों ने संतुष्टि जताई। चेयरमैन हिम्मत सिंह इससे उपरांत सामान्य बस स्टैंड रोहतक भी पहुंचे। यहां उन्होंने परिवहन व्यवस्था का भी जायजा लिया । परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों से बातचीत भी की। उन्होंने स्वयं अभ्यर्थी बनकर सेवा डायल 112 पर फोन किया।
दूसरी ओर से उन्हें सकारात्मक जवाब मिला तो वे इस सुविधा को लेकर भी संतुष्ट हो गए और मौके पर मौजूद विद्यार्थियों से कहा कि वे भी इस तरह की सेवाओं का प्रयोग किया करें। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में जाकर शटल बस सेवा का भी निरीक्षण किया। यहां से अभ्यर्थियों को शटल बस सेवा के माध्यम से उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। लगभग 100 बसें शटल सेवा के लिए संचालित की गई है। पूरे जिला को 13 रूटों में विभाजित किया गया है, जहां पर शटल सेवाएं संचालित हो रही है। इस दौरान जीएम रोडवेज विपिन कुमार भी मौजूद रहे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0