यह हत्या गिरोहों के बीच दुश्मनी का थी नतीजा, बोले डीजीपी गौरव यादव आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि वाला, होशियारपुर पुलिस को भी था वांछित : एडीजीपी एजीटीएफ
यह हत्या गिरोहों के बीच दुश्मनी का थी नतीजा, बोले डीजीपी गौरव यादव आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि वाला, होशियारपुर पुलिस को भी था वांछित : एडीजीपी एजीटीएफ
खबर खास, चंडीगढ़ :
ऊना के गांव ख्वाजा बसल में राकेश कुमार उर्फ गग्गी हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटरों में से एक को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक .32बोर की देसी पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। यह जानकारी आज यहां पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने दी।
पकड़े गए आरोपी की पहचान हाेशियारपुर के बस्सी मुढ़ा, बागपुर मंदिर के निवासी विपिन कुमार के तौर पर हुई है। डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह वारदात (राकेश गग्गी हत्या) विदेशी गैंगस्टर लाडी भजल उर्फ कूनर और मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गैंग) तथा बब्बी राणा (सोनी खत्तरी गैंग) के बीच चली आ रही गैंग रंजिश का सीधा नतीजा थी। उन्होंने बताया कि मृतक राकेश कुमार उर्फ गग्गी के विदेशी गैंगस्टर बब्बी राणा, जो सोनी खत्तरी का साथी है, के साथ नज़दीकी संबंध थे। डीजीपी ने कहा कि इस मामले के अगले-पिछले सभी संबंध स्थापित करने के लिए जांच जारी है।
अधिक जानकारी साझा करते हुए, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि भरोसेमंद सूचना पर कार्रवाई करते हुए, डीएसपी एजीटीएफ राजन परविंदर की अगुवाई में एजीटीएफ की पुलिस टीमों ने आरोपी को खरड़ के गाँव खानपुर के पास से गिरफ्तार किया।
एडीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि है। उन्होंने बताया कि राकेश गग्गी की हत्या में शामिल होने के अलावा, उसके खिलाफ पंजाब और हिमाचल प्रदेश में इरादतन कत्ल, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।
इस संबंध में, एफआईआर नंबर 326 दिनांक 28/08/2025 को आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत एसएएस नगर के थाना सिटी खरड़ में नया मामला दर्ज किया गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0