शिरोमणि अकाली दल (बादल) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा पंजाब सरकार में नियुक्तियों को लेकर दिए बयान पर आम आदमी पार्टी ने तीखा प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी ने कहा कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में अकाली उम्मीदवार के ज़मानत जब्त होने के बाद वह बौखला गए हैं। उन्हें अब अपने राजनीतिक जीवन का अंत स्पष्ट नजर आने लगा है।