शिरोमणि अकाली दल (बादल) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा पंजाब सरकार में नियुक्तियों को लेकर दिए बयान पर आम आदमी पार्टी ने तीखा प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी ने कहा कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में अकाली उम्मीदवार के ज़मानत जब्त होने के बाद वह बौखला गए हैं। उन्हें अब अपने राजनीतिक जीवन का अंत स्पष्ट नजर आने लगा है।
कहा, अपने स्वार्थ में बादल परिवार ने अकाली दल को खाली दल बना दिया, अब उनका मुकाबला नोटा के साथ हो गया है
खबर खास, चंडीगढ़ :
शिरोमणि अकाली दल (बादल) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा पंजाब सरकार में नियुक्तियों को लेकर दिए बयान पर आम आदमी पार्टी ने तीखा प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी ने कहा कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में अकाली उम्मीदवार के ज़मानत जब्त होने के बाद वह बौखला गए हैं। उन्हें अब अपने राजनीतिक जीवन का अंत स्पष्ट नजर आने लगा है।
आप नेता बलतेज पन्नू ने इस मामले पर सुखबीर बादल को घेरा और कहा कि हमें आपकी सलाह की कोई जरूरत नहीं है। अपनी सलाह अपने परिवार को दें, पंजाब को नहीं। उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ में बादल परिवार ने अकाली दल को खाली दल बना दिया है। सभी बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। अब पार्टी उनकी उनकी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर रह गई है। इसलिए पंजाब के मसलों पर वह न ही बोलें तो बेहतर होगा।
पन्नू ने कहा कि सुखबीर बादल की बौखलाहट का असल कारण यह है कि चुनावों में उनकी पार्टी मुकाबला नोटा के साथ हो गया है। उन्हें डर है कि कहीं नोटा को उनके उम्मीदवार से ज्यादा वोट न आ जाए। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद हर चुनावों में जिस तरह अकाली दल क बुरी हार हुई है, पंजाब के इतिहास में किसी भी पार्टी का इतना बुरा हाल नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल की हालत अब ऐसी गई है कि पंजाब का कोई भी व्यक्ति उनकी किसी भी बात पर भरोसा करने को तैयार नहीं है। वह अपनी छल-कपट और धोखेबाजी के कारण लोगों का भरोसा पूरी तरह खो चुके हैं।
पन्नू ने कहा कि लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में लोगों ने आप सरकार की पिछले 3 साल के कार्यों पर अपनी मोहर लगाई है। आगे भी हम इसी तरह अपना काम जारी रखेंगे। हमें देश में कहीं भी शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सार्वजनिक सेवाओं का विशेषज्ञ व्यक्ति मिलेगा तो पंजाब की भलाई के लिए हम उसकी मदद लेंगे।
Comments 0