इस मौके पर सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि समाज में जो कमजोर व्यक्ति है उसकी मदद की जाए यानि अंतिम छोर में खड़े योग्य व्यक्ति को योजनाओं का लाभ सुगमता से मिले।
इस मौके पर सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि समाज में जो कमजोर व्यक्ति है उसकी मदद की जाए यानि अंतिम छोर में खड़े योग्य व्यक्ति को योजनाओं का लाभ सुगमता से मिले।
खबर खास, चंडीगढ़/अंबाला-
सांसद कार्तिकेय शर्मा रविवार को अंबाला शहर के कई गांवों में पहुँचे। इस दौरान उन्होंने गाँव के लोगों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं जानी।
इस मौके पर सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि समाज में जो कमजोर व्यक्ति है उसकी मदद की जाए यानि अंतिम छोर में खड़े योग्य व्यक्ति को योजनाओं का लाभ सुगमता से मिले। केंद्र व प्रदेश सरकार सभी वर्गो के उत्थान के लिए निरंतरा में कार्य कर रही है। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले है कोई भी व्यक्ति कभी भी आकर निसंकोच अपने कार्यो को लेकर उनसे मिल सकते है। सासंद कार्तिकेय शर्मा रविवार को गांव सौंटा व भुन्नी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने अपने संबोधन में कही। इससे पहले सांसद का यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
शर्मा ने इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप मेरा परिवार है, आपसे आज शिष्ट्राचार भेंट करने आए हूं। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं क्रियान्वित की गई है। सरकार का ध्येय है कि लोगों को इन योजनाओं का लाभ सुगमता से मिले इसके लिए धरातल पर इन्हें लागू करने का काम भी किया गया है।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने इस अवसर पर यह भी कहा कि लोगों की जो भी समस्याएं है वह उनकी समस्याएं है तथा लोगों को आश्वस्त करता हूं कि जो भी समस्या या विकास कार्य उनके संज्ञान में लाए जाएंगे उन्हें वे पूरा करवाने का कार्य करेगें। आपने जो ताकत दी है उस पूरी ताकत से आपके कार्यो को करवाने का काम करूंगा। गांव सौंटा में ग्रामीणों ने आवास योजना के तहत दूसरी किस्त दिलवाने बारे तथा अन्य मांगे रखी। उन्होनें कहा कि इन सभी मांगों को पूरा करवाने का काम किया जाएगा।
इसी प्रकार सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भुन्नी गांव में भी ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्यो को करवाने का काम किया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने इस मौके पर ठोल से भुन्नी तक सडक़ को ठीक करवाने बारे तथा जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए बांध बनवाने से सम्बधिंत मांग रखी, इसके साथ-साथ कॉलोनियों के तहत जारी होने वाली दूसरी किस्त जारी करवाने बारे भी अपनी बात रखी।
राज्यसभा सांसद ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस कार्य के लिए वह सम्बधिंत अधिकारियों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सामाधान करवाएंगें। सडक़ से सम्बधिंत कार्य फरवरी माह में शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कार्यो के लिए सांसद निधि कोष व डी-प्लान से सम्बधिंत फंड की भी आवश्यकता पड़ी तो उससे भी इन कार्यो को करवाने का काम किया जाएगा। उन्होंने भून्नी गांव गुरूद्वारा साहिब का जो निर्माण किया जा रहा उसमें यथासम्भव सहयोग किया जाएगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0