संसद की शीतकालीन सत्र के आज दूसरे दिन लोकसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अदानी मुद्दे पर जमकर हंगामा बरपाया। जिसके बाद 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित हुई। 12 बजे दोबरा कार्यवाही शुरू र्हु तो फिर से हंगामा हुआ। विपक्ष ने इस दौरान उत्तरप्रदेश के संभल में हुई हिंसा का मुद्दा भी उठाया। जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों को 28 नवंबर तक स्थगित कर दिया गया है।
नेता प्रतिपक्ष बोले-अदानी को जेल में होना चाहिए, सरकार उन्हें बचा रही
खबर खास, नई दिल्ली :
संसद की शीतकालीन सत्र के आज दूसरे दिन लोकसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अदानी मुद्दे पर जमकर हंगामा बरपाया। जिसके बाद 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित हुई। 12 बजे दोबरा कार्यवाही शुरू र्हु तो फिर से हंगामा हुआ। विपक्ष ने इस दौरान उत्तरप्रदेश के संभल में हुई हिंसा का मुद्दा भी उठाया। जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों को 28 नवंबर तक स्थगित कर दिया गया है।
वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अदानी पर अमेरिका में दो हजार करोड़ रुपए रिश्वत देने के आरोप हैं और उन्हें जेल जाना चाहिए। जबकि मोदी सरकार उन्हें बचा रही है।
राहुल ने कहा कि 'आपको लगता है कि अदानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वह आरोपों से इनकार करेंगे। मुद्दा यह है कि जैसा कि हमने कहा है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है और सज्जन (गौतम अडाणी) पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप है, उन्हें जेल में होना चाहिए और सरकार उन्हें बचा रही है।'
Comments 0