पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद के प्रयासों के चलते पंजाब भर में पिछले करीब डेढ़ महीने में 65,607 नए मगनरेगा जॉब कार्ड बनाए गए हैं। जनवरी माह में विभाग की पहली समीक्षा बैठक के दौरान सौंद ने सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिया था कि गांवों में अधिक से अधिक कैंप लगाकर जरूरतमंद और छूटे हुए लोगों के मगनरेगा के तहत कार्ड तुरंत बनाए जाएं।