एमओयू पर हस्ताक्षर हर्षवर्धन सेन, सहायक महाप्रबंधक, एचपीटीडीसी, होटल पीटरहॉफ शिमला ने प्रबंध निदेशक, एचपीटीडीसी की ओर से तथा ज्ञान सागर नेगी, कुलसचिव, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय की ओर से किए।
एमओयू पर हस्ताक्षर हर्षवर्धन सेन, सहायक महाप्रबंधक, एचपीटीडीसी, होटल पीटरहॉफ शिमला ने प्रबंध निदेशक, एचपीटीडीसी की ओर से तथा ज्ञान सागर नेगी, कुलसचिव, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय की ओर से किए।
खबर खास, शिमला :
शिक्षा एवं पर्यटन सहयोग को लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय यानि एचपीयू व हिमाचल प्रदेश टूरिज़्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड यानि एचपीटीडीसी के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ। इस समझौते का उद्देश्य विश्वविद्यालय समुदाय को पर्यटन एवं आतिथ्य सुविधाएँ रियायती दरों पर उपलब्ध कराना तथा दोनों संस्थानों के बीच सांस्कृतिक व शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देना है।
एमओयू पर हस्ताक्षर हर्षवर्धन सेन, सहायक महाप्रबंधक, एचपीटीडीसी, होटल पीटरहॉफ शिमला ने प्रबंध निदेशक, एचपीटीडीसी की ओर से तथा ज्ञान सागर नेगी, कुलसचिव, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय की ओर से किए।
इस समझौते के तहत एचपीटीडीसी अपने होटल, रेस्तरां एवं पर्यटन सेवाएँ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों व उनके परिवारजनों को रियायती दरों पर उपलब्ध कराएगा। इसमें आवास पर 20% छूट तथा भोजन पर 15% छूट शामिल है, जो मान्य विश्वविद्यालय पहचान पत्र अथवा प्राधिकरण पत्र दिखाने पर दी जाएगी। इसके अलावा दोनों संस्थान मिलकर सांस्कृतिक व पर्यटन प्रोत्साहन कार्यक्रम जैसे हिमाचल फ़ूड/म्यूज़िक फेस्ट का आयोजन करेंगे। साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए बैनर, स्टैंडी आदि लगाने और लोगो/नाम के संयुक्त प्रयोग की भी व्यवस्था की गई है। यह समझौता ज्ञापन आज से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा जिसे बाद में आगे बढ़ाया जा सकता है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0