शहीदों और उनके परिवारों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए, पंजाब सरकार ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 21 सैनिकों, जिनमें 12 शहीद सैनिक और 9 दिव्यांग सैनिक शामिल हैं, के आश्रितों को एक्स-ग्रेशिया के रूप में 10,97,50,000 रुपये की राशि वितरित की है। यह जानकारी आज पंजाब के रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने दी।