भवानीगढ़-सुनाम भिखी-कोटशमीर सड़क का नाम अब 'शहीद उधम सिंह मार्ग' होगा
भवानीगढ़-सुनाम भिखी-कोटशमीर सड़क का नाम अब 'शहीद उधम सिंह मार्ग' होगा
खबर खास, चंडीगढ़ :
शहीद ऊधम सिंह की विरासत को सम्मान देते हुए और कम्बोज समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए पंजाब सरकार ने 31 जुलाई को शहीद ऊधम सिंह के शहादत दिवस के रूप में राजपत्रित अवकाश घोषित किया है। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने मंगलवार को पंजाब भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने भवानीगढ़-सुनाम-भिखी-कोटशमीर सड़क का नामकरण “शहीद ऊधम सिंह मार्ग” के रूप में करने का निर्णय लिया है। इस उपलक्ष्य में शहीद ऊधम सिंह के जन्मस्थान सुनाम ऊधम सिंह वाला में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 31 जुलाई को उक्त सड़क का औपचारिक नामकरण करेंगे।
अमन अरोड़ा ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह, जिन्होंने लंदन में जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेकर देश की आज़ादी के इतिहास में अमर स्थान पाया, की शहादत को सम्मान देने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल का विशेष आभार जताया कि उन्होंने इस महान क्रांतिकारी की विरासत को संजोने के लिए दृढ़ संकल्प दिखाया।
इसके साथ ही, अमन अरोड़ा ने केंद्र सरकार से अपील की कि पटियाला-भवानीगढ़ सड़क का नाम भी शहीद ऊधम सिंह के नाम पर रखा जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा इस विषय को केंद्र सरकार के समक्ष गंभीरता से उठाया जा रहा है ताकि इस महान स्वतंत्रता सेनानी को उपयुक्त श्रद्धांजलि दी जा सके।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0