आरोपियों से दो पिस्तौल व कारतूत बरामद
आरोपियों से दो पिस्तौल व कारतूत बरामद
खबर खास, पंचकूला :
पंचकूला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टैक्सी लूटकर हिमाचल प्रदेश में हत्या करने जा रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर आरोपियों से दो पिस्तौलें और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
डीसीपी क्राइम ब्रांच मनप्रीत कुमार सूदन ने पत्रकारों को बताया कि 19 नवंबर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे बदमाशों ने पंजाब के मोहाली के खरड़ से इन-ड्राइव ऐप के जरिए पंचकूला के रामगढ़ के लिए टैक्सी बुक की। यहां पहुंचकर आरोपियों ने सुनसान जगह पर ड्राइवर को पिस्टल दिखाकर कार से उतार दिया और टैक्सी लेकर फरार हो गए। टैक्सी ड्राइवर ने इसकी सूचना तुरंत चंडीमंदिर पुलिस को दी। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के रहने वाले तीन आरोपियों रोहित धीमान, सतबीर और बिट्टू ठाकुर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान रोहित धीमान ने कार को यमुनानगर के किशनगढ़ गांव से बरामद करवाया। बिट्टू ठाकुर ने कार के डैशबोर्ड से एक पिस्टल और चार कारतूस, जबकि सतबीर ने अपने घर से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद करवाए।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी पोंटा साहिब में ऋषभ नामक युवक की हत्या करने की योजना बना रहे थे। उनके चौथे साथी हमजा की ऋषभ के साथ पुरानी रंजिश थी। जिसके चलते हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए ही आरोपियों ने टैक्सी लूटी थी। गाड़ी बुक करने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया गया, वह भी आरोपियों ने 18 नवंबर को चंडीगढ़ से छीना था।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों सतबीर और हमजा के खिलाफ पोंटा साहिब थाना में हत्या के प्रयास के मामले पहले से दर्ज हैं। सभी आरोपी गांजे के नशे के आदी हैं। पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि हथियार उन्हें कहां से मिले और क्या वे किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0