सोते हुए लोगों को बचाव का नहीं मिला मौका
सोते हुए लोगों को बचाव का नहीं मिला मौका
खबर खास, अफगानिस्तान :
अफगानिस्तान में रविवार आधी रात को स्थानीय समयानुसार 11.47 बजे 6 तीव्रता का भूकम्प आने से अब तक 800 की मौत हो चुकी है जबकि 2500 से अधिक ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सबसे अधिक मौतें पड़ोसी कुनार प्रांत में हुईं हैं।
बताया जा रहा है कि भूकम्प के दौरान अधिकतर लोग सो रहे थे और इमारतों में दब गए। मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप 2 लाख की आबादी वाले जलालाबाद शहर से लगभग 17 मील दूर आया। यह राजधानी काबुल से 150 किमी दूर है।
अल जजीरा के मुताबिक भूकंप के झटके पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत में भी महसूस हुए। वहीं, भारत के गुरुग्राम में भी हल्के झटके महसूस किए गए।
वहीं, पीएम मोदी ने अफगानिस्तान में आए भूकंप पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा-'इस कठिन घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं। भारत प्रभावित लोगों को हर संभव मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तैयार है।'
सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि भूकंप से देश के कुछ पूर्वी प्रांतों में गंभीर जान-माल का नुकसान हुआ है। हालांकि उन्होंने ज्यादा डिटेल शेयर नहीं किया है। यह पहाड़ी इलाका है। इन इलाकों तक पहुंचना बेहद मुश्किल है, जिससे बचाव और राहत कार्यों में दिक्कत आ रही है।
यहां भूकंप के बाद लैंडस्लाइड हुई, जिससे कई सड़कें बंद हो गई। इन इलाकों में सरकार लोगों को बाहर निकालने के लिए हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रही है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0