डिप्टी स्पीकर ने कहा कि चल रही नशा विरोधी मुहिम के हिस्से के तौर पर 27 सितम्बर, 2025 को फ़ुटबाल की नर्सरी के तौर पर जाने जाते माहिलपुर ( गढ़शंकर), ज़िला होशियारपुर में राज्य स्तरीय शहीद- ए- आज़म भगत सिंह नेशनल मैराथन करवाई जायेगी