अंबाला छावनी में स्थित 66 केवी एच वी पी एन सब-स्टेशन की क्षमता वृद्धि का उद्घाटन आज हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और योजनाओं को साझा किया।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी नदी का पानी शहर में न आये इसके लिए टांगरी नदी बांध (अंबाला) को रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ पक्का करने की शुरूआत की गई है।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा ऐेप विकसित किया जा रहा है जिसमें क्रास बार की भी सुविधा की जा रही है। इसके अलावा, परिवहन विभाग का डिजिलिटीकरण किया जा रहा है और ट्रैकिंग साफ्टवेयर भी विकसित किया जा रहा है। इस साफटवेयर के माध्यम से यात्रियों व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बस की सही स्थिति का पता चलेगा।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की याद में अम्बाला छावनी में बन रहे आजादी की पहली लड़ाई के शहीद स्मारक के 63 मीटर ऊंचे मेमोरियल टॉवर में लगाई गई हाईस्पीड लिफ्ट में बैठ अंतिम 12वें फ्लोर तक पहुंच निरीक्षण किया और लिफ्ट की कार्यप्रणाली को चेक किया।